MP में कई सालों का रिकॉर्ड टूटा, 76.22 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
MP में विधानसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच मतदान संपन्न हो चुका है, वहीं अबकी बार प्रदेशभर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान देखने मिला, जहां पूरे प्रदेश में 76.22 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है.
17 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी, जहां युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान के प्रति उत्साह देखने मिल रहा था. वहीं छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. अबकी बार प्रदेश में 76.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है.
चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने-अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच मतदान संपन्न हो चुका है, वहीं अबकी बार प्रदेशभर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान देखने मिला, जहां पूरे प्रदेश में 76.22 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है.