एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल, चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगी यशोधरा राजे सिंधिया
जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है। इस मौके पर उनकी बेटी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने छतरी पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार न करने के दिए संकेत दिए।
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि, अगर प्रचार और दौरे करने थे तो मैं खुद ही खड़ी होती। मेरा बदन साथ नहीं देता है। मैंने अगस्त में ही बता दिया था कि कोरोना के बाद में काम नहीं कर पा रही, जो काम पेंडिंग थे उन्हीं को खत्म करना था।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है। इस मौके पर उनकी बेटी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने छतरी पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार न करने के दिए संकेत दिए।