एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: MLA रमेश मेंदोला का धुआंधार जनसंपर्क, गली-गली घूमे दादा दयालु
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा दो में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं, जहां वे जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.
दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत कालका माता मंदिर पर पूजन-अर्चन के साथ की, जिसके बाद वे परदेशीपुरा क्षेत्र की अलग-अलग गलियों में घूमे और जनता का आशीर्वाद लेते नजर आए.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा दो में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं, जहां वे जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.