MP में BJP चलाएगी ‘गांव चलो अभियान’, लोकसभा चुनाव की तैयारी
मध्य प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनावों तैयारी में जुटी हुई है. प्रदेश की रीड कहे जाने वाले ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़े अभियान का शंखनाद किया है, जिसके तहत चुनाव के लिए बीजेपी गांव में संपर्क अभियान बीजेपी चलाएगी।
गांव चलो अभियान 4 से 12 फरवरी तक बड़े पैमाने पर चलेगा, इस दौरान 9 से 11 फ़रवरी के बीच सभी बड़े नेता गांव में 24 घंटे बिताएंगे. बीजेपी में अभियान को लेकर हुई बैठक के बाद प्रदेश नेतृत्व ने सभी सांसद विधायक और पदाधिकारियों को टारगेट दिया है. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, गांव चलो अभियान के तहत 10% वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी ने रखा है.
9 से 11 फरवरी तक बीजेपी के बड़े नेता ग्रामीण क्षेत्रों में रहेंगे इस अभियान के तहत भाजपा योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाने की कोशिश करेगी, और नाराज कार्यकर्ताओं को भी मानने की कोशिश करेगी.