Indore में MIC मेंबर मनीष शर्मा को मिली सुरक्षा, राशन माफियाओं के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राशन माफियाओं के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ने वाले एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा को मिल रही धमकियों के बाद अब उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है, जहां मनीष मामा की सुरक्षा के लिए जवान अब साए की तरह साथ नजर आ रहे हैं.
एमआईसी मेंबर मनीष मामा को लगातार राशन माफियाओं की ओर से मिल रही धमकी को देखते हुए उन्हें गनमैन दिया गया है, जहां अब गनमैन मनीष मामा के साथ नजर आ रहे हैं. इधर, मामा आगे भी राशन माफियाओं के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में राशन माफियाओं के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ने वाले एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा को मिल रही धमकियों के बाद अब उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है, जहां मनीष मामा की सुरक्षा के लिए जवान अब साए की तरह साथ नजर आ रहे हैं.