MP: महू में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान

आगामी 27 जनवरी को महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की शुरुआत होने जा रही है, जहां इस अभियान को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इंदौर में प्रेस वार्ता लेकर इस अभियान की जानकारी दी है.
पीसीसी जीतू पटवारी ने बताया कि, 27 जनवरी से इंदौर के महू से जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की शुरुआत कांग्रेस पार्टी कर रही है। यह अभियान पूरे देश के अंदर चलेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित देश और प्रदेश के सभी नेता उपस्थित रहेंगे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि, पूरे देश में यह अभियान चलेगा। भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान को खत्म करने का काम कर रही हैं। उसके लिए देश का हर नागरिक अपनी लड़ाई लड़ेगा। जब तक अमित शाह देष की जनता से माफी नहीं मांगते तब तक यह है लड़ाई जारी रहेगी।
इसी के साथ इंदौर में बीजेपी पार्षदों के विवाद पर जीतू पटवारी ने अपनी बात रखते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आगामी 27 जनवरी को महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की शुरुआत होने जा रही है, जहां इस अभियान को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इंदौर में प्रेस वार्ता लेकर इस अभियान की जानकारी दी है.