Bhopal पुलिस का जागरुकता अभियान, दो-पहिया वाहन रैली का आयोजन
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत वाहन चालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को दो-पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली पुलिस आयुक्त कार्यालय से प्रारम्भ होकर शहर के निम्न मार्गों से गुजरी रैली का शुभारंभ हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली कमिश्नर कार्यालय से लिली टाकीज, काली मंदिर तलैया, भारत टाकीज, अल्पना तिराहा, बस स्टेण्ड, भोपाल टाकीज चैराहा, थाना शाहजहानाबाद, तीन मोहरा, राॅयल मार्केट, जीएडी क्रासिंग, लालघाटी से खानूगांव, करबला, रेतघाट, पाॅलिटेक्निेक चैराहा, रोशनपुरा चैराहा, रंगमहल चैराहा, जवाहर चैक, डिपो चैराहा, पीएण्डटी चैराहा, माता मंदिर चैराहा, अर्जुन नगर, सुभाष स्कुल, राजीव गांधी चैराहा, प्रशासन अकाडमी से 1100 क्वाटर, 10 नंबर ओल्डकेम्पीयन से सात नम्बर, नूतन काॅलेज, व्यापम चैराहा से जेल रोड होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय पहुँची।