एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध शराब की सर्चिंग, माफिया हुआ गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खरगोन में जिले के आबकारी बल, पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल द्वारा अतिसंवेदनशील महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी एवं कसरावद के ग्राम भीलगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें ड्रोन कैमरे की सहायता से अवैध मदिरा के ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दी गई।
सर्चिंग में 985 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 16700 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए है।
अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 25 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत पंजीबद्ध किए जाकर 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।