Ratlam में कोचिंग सेंटर की आड़ में ब्लैकमेलिंग और रेप, आरोपी गिरफ्तार
रतलाम में एक कोचिंग संचालक की दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस दरिंदे ने इंग्लिश सीखाने और डांस क्लास के नाम पर कई महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम भी ऐंठ ली। खास बात ये कि रेप ब्लैकमेलिंग का यह गोरख धंधा बीते 10 सालों से लगातार चल रहा था। जिस पीड़ित महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया.
अंग्रेजी सिखाने के कोचिंग सेंटर की आड़ में सेंटर संचालक द्वारा महिलाओं से दोस्ती करके उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उनका शारीरिक शोषण करने तथा उन्हें ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामना आया है। जहां एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विज़न कोचिंग क्लास के संचालक संजय पोरवाल को गिरफ्तार किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोपी से जब्त मोबाइल पेन ड्राइव और लैपटॉप से दर्जनों महिलाओं के अश्लील वीडियो सामने आए हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाओं और युवतियों को मीठी-मीठी बातों में फंसा कर पहले तो उनसे दोस्ती करता। फिर धीरे-धीरे शादी का झांसा और लालच देकर उनके साथ संबंध बनाता। और उनके वीडियो बना लेता।
बता दें कि रतलाम पुलिस के इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस इस आरोपी के मोबाइल लैपटॉप और पेन ड्राइव खंगालने में जुटी है। जिसमें कई असम खुलासे होने की उम्मीद है।