एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Lok Sabha Election के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संभाला मैदान, जीत का मंत्र दिया

सियासत के गढ़ इंदौर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है, जहां अब इस तैयारी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं. विधानसभा 4 के वार्ड क्रमांक 82 के बूथों पर पहुंचकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बूथ अध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक ली, जहां महापौर ने सभी को जीत का महामंत्र दिया.
सांसद के लिए मैदान में उतरे महापौर लगातार बैठकें ले रहे हैं, जहां इंदौर से जीत का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अहम योगदान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बहरहाल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव का योगदान बीजेपी का रिकॉर्ड बनाने में कितना महत्वपूर्ण साबित होता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।