Ujjain news: प्रोजेक्ट के कारण रोका क्षिप्रा नदी का पानी, मछलियों की मौत से फैली बदबू, लोग परेशान

तीर्थ नगरी उज्जैन स्थित शिप्रा नदी में एक प्रोजेक्ट के काम करने के कारण नदी का पानी रोक दिया गया है। इससे सैंकड़ों मछलियां मर गई हैं। मरी हुई मछलियां शिप्रा नदी में सड़कर बदबू का कारण बन रही हैं। पवित्र नदी शिप्रा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालु इस बदबू से परेशान हो रहे हैं।
रहवासियों ने बताया कि, साधु-संतो ने भी इस पर संज्ञान लिया हैं। साधु-संतों का मानना है की, शहर में इन दिनों एक प्रोजेक्ट की वजह से पूरे शहर में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं और शहरवासियों को परेशानी हो रही है। कंपनी द्वारा शिप्रा नदी का पानी रोक दिया गया है। इसकी वजह से शिप्रा नदी बडेी पुल के आगे सुख गई और बड़ी मात्रा में मछलियां मर गई। इससे बदबू दूर-दूर तक फैल रही है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो तीर्थ नगरी उज्जैन स्थित शिप्रा नदी में एक प्रोजेक्ट के काम करने के कारण नदी का पानी रोक दिया गया है। इससे सैंकड़ों मछलियां मर गई हैं। मरी हुई मछलियां शिप्रा नदी में सड़कर बदबू का कारण बन रही हैं। पवित्र नदी शिप्रा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालु इस बदबू से परेशान हो रहे हैं।