Bhopal में बस और ट्रक के पहिए थमे, पेट्रोल-डीजल की हुई किल्लत
केंद्र सरकार के नए कानून में 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने के विरोध में सोमवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रक-बस के पहिए थम गए है। राजधानी भोपाल में ट्रैकों के पहिए थम गए हैं। ट्रक और बसों के पहिए थमने से जहां यात्रियों को परेशानी हो रही है वहीं आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल की किल्लतों का सामना करना पड़ सकता है।
भोपाल में आईएसबीटी और नादरा बस स्टैंड से बस नहीं चल रही है। शहर के बाहर के इलाके में ट्रक भी खड़े हुए है। बस नहीं चलने से यात्री परेशान हो रहे हैं। शहर में पेट्रोल की दिक्कतें भी आ सकती है। डिपो से ड्राइवर ने डीजल और पेट्रोल के टैंकर नहीं भरे। सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए पेट्रोल और डीजल के टैंकर भरे गए। केंद्र सरकार के नए कानून 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने के विरोध को लेकर वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से बीच का रास्ता निकालने की मांग की है. वहीं चालक परिचालक के हड़ताल से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर चल रहे अन्य वाहन को रोकने के लिए चालक परिचालक सड़क पर उतर गए है.