Indore: विधि-विधान से हुआ रणजीत हनुमान मंदिर में ध्वजा पूजन, 4 जनवरी को निकलेगी प्रभात फेरी
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर के प्राचीन मंदिर रणजीत हनुमान मंदिर में प्रभातफेरी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। साथ ही यहां चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर में विधि-विधान से ध्वजा पूजन किया।
नए साल के पहले दिन से रणजीत हनुमान मंदिर में चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत हो चुकी है, सोमवार की सुबह कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर में विधि-विधान से ध्वजा पूजन किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे.
आगामी 4 जनवरी की सुबह 5 बजे से भगवान रणजीत हनुमान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर से प्रभात फेरी शुरू होगी, जो महूनाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग, फूटी कोठी चौराहा होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त होगी। प्रभात फेरी में लाखों हनुमान भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।