Bhopal news: विधानसभा सदन से हटाई नेहरू की तस्वीर, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. मगर, विधानसभा सत्र के पहले ही दिन विवाद सामने आ गया. विधानसभा में लगी देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाकर उसकी जगह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगा दी गई. इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने पंडित नेहरू की तस्वीर दोबारा लगाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा न हुआ तो कांग्रेस विधायक वहां तस्वीर लगाएंगे. वहीं कांग्रेस विधायकों के आरोप पर बीजेपी विधायकों ने पलटवार किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश विधानसभा में स्पीकर के बैठने वाली कुर्सी (आसंदी) के पीछे जहां पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगी थी. वहां आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी थी. इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए पंडित नेहरू की तस्वीर दोबारा लगाने की मांग की है.