पूर्व सीएम शिवराज को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात
विधानसभा चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में अपनी वापसी की हो, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भूमिका को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, उसी क्रम में दिल्ली से बुलावा आने पर पूर्व सीएम शिवराज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, ऐसे में अब माना जा रहा है की पूर्व सीएम शिवराज को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के बुलावे पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही शिवराज सिंह चौहान की पार्टी में भूमिका तय हो सकती है.
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने कहा कि सेवा ही संकल्प है, पार्टी जहां बोलेगी वहां काम करूंगा, कहीं भी काम करने काे तैयार हूं। राज्य हो या केंद्र, जहां भी पार्टी बोलेगी वहां काम कर लूंगा, भाई बहन के सवाल पर शिवराज ने कहा कि भाई-बहन का प्यार अलग है। उसका किसी पद से कोई लेना देना नहीं है।
बहरहाल, अब देखना होगा कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी में क्या नए जिम्मेदारी मिलती है और कयासों का बाजार कब तक शांत होता है।