MP में बदला मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि के साथ चल सकती है हवाएं
मध्य प्रदेश में नवंबर खत्म होने को है और ऐसे में ठंड अपना जोर दिखाती नजर आ रही है, जहां मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर अंत तक मध्य प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। 29-30 नवंबर को एक और नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिससे पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार को जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। अलग-अलग स्थानों पर बने 3 वेदर सिस्टम से जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर एवं नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में धीरे धीरे गिरावट आना शुरू होगी, लेकिन तेज ठंड का असर दूसरे हफ्ते से देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने को नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है।