MP News: इंदौर में सड़क हादसे का शिकार हुई सफाईकर्मी महिला, कार ने कुचला
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अल सुबह सफाईकर्मी महिला को कार ने रौंद दिया. वहीं जब ये हादसा हुआ तब कार चालक मौके से बचकर भाग निकला. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. इधर, सफाईकर्मी महिला के परिजन और निगमकर्मी की बड़ी संख्या ने मौके पर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है.
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के अहिल्या आश्रम का बताया जा रहा है, जहां बुधवार की सुबह अहिल्या आश्रम क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर सफाई कर रही सफाईकर्मी महिला को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जब ये हादसा हुआ तब कार चालक मौके से बच कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, सफाईकर्मियों महिला रोजाना की तरह सड़क पर सफाई कर रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंद दिया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अल सुबह सफाईकर्मी महिला को कार ने रौंद दिया. वहीं जब ये हादसा हुआ तब कार चालक मौके से बचकर भाग निकला.