MP में छाए रहेंगे बादल, 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी हैं। ग्वालियर-चंबल इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन में मौसम थोड़ा सामान्य है। लेकिन, मौसम में रविवार से बदलाव देखने को मिलने के संकेत हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं कहीं बादल छा सकते है और रीवा जबलपुर संभाग में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बर्फीली हवाएं चलेंगी तो भोपाल, इंदौर-उज्जैन में भी ठंड का असर देखने को मिलेगा। अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के चलते आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है।
रविवार को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, और सिंगरौली और पांढुर्णा में बारिश होने की संभावना है। 2-3 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर जैसे ही कम होगा वैसे ही हवा का रूख बदलते ही तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी।