MP Weather: कोहरे का कहर, रेल यातायात पर दिखा सीधा असर

ठंड के दिनों में उत्तर भारत में पढ़ रहे कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट आ रही है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्टेशनों में काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए भोपाल मंडल ने ने यह निर्णय लिया है कि भोपाल सहित अन्य स्टेशनों में स्पीकर द्वारा एलाउंसमेंट किया जाएगा.
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट हो रही है जिसके कारण रेलवे यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है वही यदि कोई ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेते हैं और यात्री अपनी टिकट कैंसिल करना चाह रहा है तो पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने 2023 में वंदे भारत को भोपाल मंडल की अचीवमेंट बताया वहीं सोलर एनर्जी से स्टेशनों को रोशन किया जाएगा और अमृत भारत स्टेशन के निर्माण कार्य हो रहे हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो ठंड के दिनों में उत्तर भारत में पढ़ रहे कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट आ रही है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्टेशनों में काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए भोपाल मंडल ने ने यह निर्णय लिया है कि भोपाल सहित अन्य स्टेशनों में स्पीकर द्वारा एलाउंसमेंट किया जाएगा.