MP के इन शहरों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, जमकर होगी बारिश
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है, जहां महासागर में उठे तूफान के चलते पैदा हुए बादल नमी लेकर मध्य प्रदेश की ओर आ रहे हैं। यही कारण है कि, आने वाले 48 घंटे में आसमान में बादल छा सकते हैं, और कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। आने वाले समय में मध्य प्रदेश के चार जिलों में मौसम विभाग की ओर से आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, छिंदवाड़ा, पांडुरना, सिवनी और बालाघाट जिले में अगले 48 घंटे में आंधी के साथ-साथ बारिश हो सकती है। साथ ही आंधी चलने की भी पूरी संभावना है। इतना ही नहीं कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।