MP News: नवरात्रि पर BJP की नई रणनीति, प्रदेशभर में होगा 3 दिवसीय शक्ति सम्मेलन
मध्यप्रदेश में भाजपा नवरात्रि के मौके पर तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 12 हजार से अधिक शक्ति केन्द्रों पर तीन दिवसीय “शक्ति सम्मेलन” होगा जिसमे भाजपा कार्यकर्ता विजयी संकल्प लेंगे।
शक्ति के पर्व नवरात्रि के मौके पर मध्यप्रदेश में भाजपा तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेस कर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 12 हजार से अधिक शक्ति केन्द्रों पर तीन दिवसीय “शक्ति सम्मेलन” 17 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा जिसमे बूथ के कार्यकर्ता ‘फिर इस बार भाजपा सरकार’ जयघोष के साथ “बूथ विजय” का संकल्प लेंगे।
6 से 7 बूथ को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जायेगा जिसमे पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। इस दौरान शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं की टोली मौजूद रहकर बूथ विजय की रणनीति बनाएगी।
वीडी शर्मा ने इस दौरान दिग्विजय के वायरल लेटर पर भी तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह पहले खुद इस्तीफा देते हैं, अपने कार्यकर्ता से इसे जारी करवाते हैं और बाद में हमारे कार्यकर्ता पर एफआईआर करवा देते हैं। खबरों में आने के लिए दिग्गी ऐसा कर रहे है।
कुल मिलाकर चुनाव से पहले भाजपा हर उत्सव को भुनाना चाह रही है, लिहाजा शक्ति के पर्व पर शक्ति सम्मेलन आयोजित कर बूथ जीतने की रणनीति पर काम करेगी।