Bhopal में काली पूजन का आयोजन, दुर्गोत्सव में बंगाल की झलक देखने मिली

शारदीय नवरात्रि के बाद दशहरा आयोजन के हर जगह अलग-अलग रंग देखने को मिलते है। इसी कड़ी में भोपाल के टीटी नगर स्थित काली बाडी के दुर्गोत्सव में बंगाल की झलक देखने मिली।
बंगाली समाज द्वारा रखी जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं की विदाई के समय ‘सिंदूर खेला’ की रस्म निभाई गई। सुहागन महिलाओं ने मूर्ति पूजा के बाद खास अंदाज में खप्पर धूप आरती की।कालीबाड़ी में परंपरागत ढंग से सिंदूर दान के साथ माता रानी की विदाई की गई। इस अवसर पर काली बाड़ी में समाज के सैकड़ों परिवारों ने शामिल होकर माता के दर्शन किए और पारंपरिक ढाक की धुन पर नृत्य करते हुए सिंदूर खेला का आयोजन किया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो शारदीय नवरात्रि के बाद दशहरा आयोजन के हर जगह अलग अलग रंग देखने को मिलते है। इसी कड़ी में भोपाल के टीटी नगर स्थित काली बाडी के दुर्गोत्सव में बंगाल की झलक देखने मिली।