Bhopal news: निशा बांगरे की पैदल न्याय यात्रा भोपाल पहुंची, इंदौर में भी दिखा असर

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की पैदल न्याय यात्रा सोमवार को भोपाल पहुंची। यहां एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे पर उन्होंने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बांगरे की इस न्याय यात्रा का असर इंदौर में भी देखने मिला, जहां इंदौर में बांगरे के समर्थन में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया.
इंदौर में निशा बांगरे के समर्थन में कुछ लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को ज्ञापन दिया. इस दौरान ज्ञापन देने आए लोगों ने बांगरे के साथ हुए अन्याय को लेकर आवाज बुंलद करते हुए जल्द न्याय की मांग की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की पैदल न्याय यात्रा सोमवार को भोपाल पहुंची। यहां एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे पर उन्होंने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बांगरे की इस न्याय यात्रा का असर इंदौर में भी देखने मिला, जहां इंदौर में बांगरे के समर्थन में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया.