MP दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, प्रदेश को दी करोड़ों की सौगात
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय राजधानी भोपाल दौरे पर आए, जहां उन्होंने लाल परेड मैदान में आयोजित समारोह से एमपी को कई बड़ी सौगात दी है.
लाल परेड मैदान पर आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 8 हजार 38 करोड़ रुपये की लागत से 498 किलोमीटर लंबी 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
प्रदेश के जिन विकासकार्यों की सौगात दी गई है, उनमें प्रमुख तौर पर भोपाल के अयोध्या बायपास खंड का छह लेन चौड़ीकरण, शाहगंज से बाड़ी खंड मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, श्योपुर-गोरस का दो लेन मार्ग, शुजालपुर बाईपास का दो लेन, अटेर एवं भिंड बाईपास का दो-लेन मार्ग, गोरस से श्यामपुर मार्ग का दो-लेन मार्ग, दाहोद से अंबुआ खंड का दो-लेन मार्ग शामिल है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय राजधानी भोपाल दौरे पर आए, जहां उन्होंने लाल परेड मैदान में आयोजित समारोह से एमपी को कई बड़ी सौगात दी है.