Ujjain में बन रहा CM आवास, कुलपति का बंगला बनेगा CM हाउस
राजधानी भोपाल के बाद अब धार्मिक नगरी उज्जैन में सीएम हाऊस बनाने की तैयारियां जोरो पर हैं, जहां अब तब कुलसचिव का जो बंगला सीएम मोहन यादव के लिए तैयार कराया जा रहा था, अब उसके स्थान पर कुलपति का बंगला सीएम आवास के लिए तैयार कराया जाएगा, जिसके चलते कुलपति ने अपना सामान अब कुलसचिव बंगले में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. इधर, सीएम मोहन यादव के लिए 8 कमरों वाला कुलपति का बंगला तैयार कराया जा रहा है, जिसका काम शुरू हो गया है.
प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव पहले ऐसे सीएम हैं, जिनके दो सीएम आवास होंगे, जिसमें से एक आवास राजधानी भोपाल तो वहीं दूसरा आवास उज्जैन में होगा. सीएम आवास के लिए पहले कुलसचिव बंगले को तैयार कराया जा रहा था, लेकिन जगह कम होने और सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर होने के चलते अधिकारियों ने इसके स्थान पर कुलपति के बंगले को सीएम आवास बनाने का फैसला लिया है. वहीं अब जल्द इस बंगले को तैयार करने का काम शुरू होगा, जिसके चलते कुलपति ने अपना सामान कुलसचिव के बंगले में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
दरअसल, यहां पहले विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव का बंगला सीएम हाउस बनने वाला था। इसके लिए तैयारी भी हो गई थी। उस बंगले का रेनोवेशन भी करीब पूरा हो चूका था। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने बंगले का मौका मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया है कि सीएम का बंगला कुलपति निवास पर होगा और कोठी रोड स्थित कुलसचिव बंगले में कुलपति शिफ्ट होंगे। आदेश होते ही कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने अपना सामान कुलसचिव के बंगले में शिफ्ट कर लिया है। अब जल्द ही कुलपति निवास के 8 कमरे एक हॉल और 1 किचन को रेनोवेट करके सीएम आवास में बदला जाएगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल के बाद अब धार्मिक नगरी उज्जैन में सीएम हाऊस बनाने की तैयारियां जोरो पर हैं, जहां अब तब कुलसचिव का जो बंगला सीएम मोहन यादव के लिए तैयार कराया जा रहा था, अब उसके स्थान पर कुलपति का बंगला सीएम आवास के लिए तैयार कराया जाएगा, जिसके चलते कुलपति ने अपना सामान अब कुलसचिव बंगले में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.