एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में NRI समिट, 28 से अधिक देशों के इंदौरी एनआरआई आए
28 से अधिक देशों के इंदौरी एनआरआइ विश्राम बाग में आयोजित पोहा-जलेबी पार्टी में शामिल हुए. यहां इंदौर और देश-दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद किया गया।
विश्राम बाग पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर से दुबई, अबू धाबी, शिकागो, सेन फ्रांसिस्को, जापान, यूएसए सहित अन्य देशों से आए एनआरआइ इंदौरियों के साथ महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, अभिषेक शर्मा बबलू, मनीष शर्मा मामा, भी उपस्थित थे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 28 से अधिक देशों के इंदौरी एनआरआइ विश्राम बाग में आयोजित पोहा-जलेबी पार्टी में शामिल हुए. यहां इंदौर और देश-दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद किया गया।