MP news: राजधानी भोपाल के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के दौरे पर आए, जहां उन्होंने कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री अरूण यादव और सज्जन सिंह वर्मा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, जनता के आक्रोश से भाजपा में घबराहट है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं तमाम बड़े हर हफ्ते प्रदेश के दौरे कर रहे हैं.
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री बताएं कि अंबानी और अडानी उनके दोस्त कहां रहते हैं. एक समय था जब उद्योगपति प्रधानमंत्री के लिए काम करते थे, और आज का समय है कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के लिए काम करता है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के दौरे पर आए, जहां उन्होंने कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री अरूण यादव और सज्जन सिंह वर्मा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा है.