एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
BJP की दूसरी सूची जारी, इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय लड़ेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है। इस बीच अब बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें प्रत्याशियों का ऐलान भी किया गया है। बीजेपी की दूसरी सूची में इंदौर एक से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव मैदान में उतर गया है, तो वहीं देपालपुर से पूर्व विधायक का मनोज पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। संभवत: बीजेपी की इस सूची ने एक बार फिर सियासत के समीकरण को पलटने का काम किया है।