PM MODI ने इंदौरियों को भेजी राम-राम, कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचाई
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 मार्च से 4 मार्च के बीच चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने विधानसभा क्रमांक 3 के देवी अहिल्या मंडल में स्थित वार्ड 58 के बूथ क्रमांक 16 पर निवासरत लाभार्थियों से संपर्क किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ नागरिकों को मिल रहा है, लाभार्थियों की समृद्धि मोदी जी की गारंटी इस ही वाक्य के साथ हम योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने निकले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को राम-राम भेजी है। हम उनसे मोदी की राम-राम उन तक पहुंचाने निकले हैं। इस दौरान लाभार्थियों ने कहा कि, हमें मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है, क्योंकि मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है,संपर्क के दौरान लाभार्थी 9638002024 नंबर पर मिस कॉल देकर नरेंद्र मोदी जी से जुड़े।