MP को सौगात देंगे PM Narendra Modi, 27 स्टेशनों का होगा भूमि पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्य प्रदेश को बड़ी सौगातें देंगे। 6 अगस्त को मध्य प्रदेश के 27 स्टेशनों के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन होगा। खजुराहो रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेगा। खजुराहो स्टेशन को सबसे ज्यादा बजट मिला है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया इतिहास मध्य प्रदेश के अंदर बना है। मध्य प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी के हमारी केंद्र की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 6 तारीख को अमृत भारत योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री का, रेल मंत्री का इस बात के लिए धन्यवाद करता हूं कि जो 506 रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने दिए हैं। उनमें मध्यप्रदेश के 27 रेलवे स्टेशन शामिल है और मेरा सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा खजुराहो के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में माननीय रेल मंत्री जी ने खजुराहो के रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का 6 तारीख को भूमि पूजन होगा।