एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: जीतू पटवारी ने पेश कि मानवता की मिसाल, घायल किसान को पहुंचाया अस्पताल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की हमेशा की तरह एक बार फिर दरियादिल सामने आई है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इंदौर में जब धार रोड से गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे दुर्घटना में एक घायल किसान दिखाई दिया। मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रोका, घायल किसान की स्थिति जानी और बिना देर किए उसे अपने वाहन से वर्मा यूनिक हॉस्पिटल भिजवाकर इलाज करवाया।
वहीं अब जीतू पटवारी की दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.