एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

PM Narendra Modi ने सागर को दी सौगात, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले के बीना रिफायनरी परिसर में 49 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स एवं 1800 करोड़ की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उनकी पट्टिका का अनावरण किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा स्थल पर बने सेक्टर (डोम) में जनदर्शन कर  पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स पर आधारित प्रतिकृति तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी किया, जिसमे नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट बटन दबाकर अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी,केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय जल शक्ति नियोजन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button