Bhopal में खून से बनाई राम मंदिर की कलाकृति, PM MODI का जताया आभार
गुरुनानक मंडल द्वारा हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में वर्ष 2023 के अंतिम दिन 23 युवाओं ने थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया, एवं अपने रक्त से अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की आकृति बनाई।
इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने बताया के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर 15 दिन में रक्त आवश्यकता होती है, रक्त न मिलने के कारण कई बार जान जाने का खतरा बना रहता है इसे देखते हुए युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने बताया अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में शहीद हुए कार्यसेवको को याद करते हुए युवाओं के रक्त से अंतराष्ट्रीय टेटू आर्टिस्ट हैरी नाथानी द्वारा राम मंदिर की आकृति बना कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भगवान दास ढालिया, नरेंद्र ठाकुर, राजा शर्मा, सुनील सराठे, संदीप कल्याणे, मनीष मकोरिया, राज मकोरिया, प्रभात मालवीय, निकी ठाकुर, चंदू यादव, राजकुमारी डागोर, सुकांति ठकुरिया, लक्ष्मी महाजन, रामू बहता, संजय राठौर सहित युवा साथियों ने रक्तदान किया।