Mohan सरकार में मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर पूर्व सीएम शिवराज का बयान, कही ये बात
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एक अच्छा कार्यकर्ता सदैव यही सोचता है कि मेरे बाद आने वाला कार्यकर्ता मुझसे ज्यादा सफल हो। मेरी डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला और मंत्रिमंडल में वरिष्ठ साथी भी हैं। कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बहुत बेहतर चलाएंगे, और सकारात्मक सहयोग सदैव मैं करता रहूंगा।
MP को बीमारू से समृद्ध राज्य बनाया
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले वर्षों में मेरी सरकार ने जो काम किया उसके कारण मुझे गर्व है कि मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से एक समृद्ध और विकसित राज्य बन गया। एक जमाना था सड़क, बिजली, पानी कहीं भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब सड़कों का जाल हो, सिंचाई का पानी हो, पीने का पानी हो, बिजली का बेहतर इंतजाम हो और कृषि के क्षेत्र में तो मध्य प्रदेश ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।