एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
PM Modi के Sagar दौरे से पहले CM Shivraj ने दिया बेहद भावुक मैसेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत शिरामणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। वहीं इससे पहले सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका आगमन निश्चय ही अनेक सौगातों से भरा है। समस्त मध्यप्रदेशवासी आपके स्वागत के लिए उत्साहित हैं। संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक के रूप में गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत की पुनर्स्थापना की संकल्प यात्रा में अब नया अध्याय जुड़ रहा है। आपकी गरिमामयी उपस्थिति से कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मध्यप्रदेश पधारने एवं विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें देने के लिए आपका हृदय से आभार।