कथावाचक प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी, जान-माल के नुकसान की बात लिखी
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को जान माल के साथ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने जैसे धमकी दी गई है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा को मिले इस पत्र पर किसी का नाम या मोबाइल नंबर नहीं है, लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा को मिले इस पत्र के बाद उनके शिष्य और समर्थक चिंता में पड़ गए हैं।
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर शिव पुराण कथा कर रहे हैं, तो वहीं कथावाचक प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है। संभवत: इसी के चलते कथावाचक प्रदीप मिश्रा को धमकी भरा पत्र भेजा गया होगा। इधर, अब पत्र मिलने के बाद पंडित मिश्रा के शिष्य और समर्थक चिंता में नजर आ रहे हैं।
अब से कुछ दिनों पहले कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र की लोकसभा सदस्य ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था, जिसमें अमरावती की संसद सदस्य नवनीत रवि राणा ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख, कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
बता दें की, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है, जहां प्रदीप मिश्रा के समर्थक और शिष्य देश के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग देश में भी मौजूद हैं।