‘मिशन छिंदवाड़ा’ पर आएंगे CM मोहन यादव, कमलनाथ के गढ़ में दम दिखाएंगे

MP में सियासी उठापटक के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार छिंदवाड़ा दौरे पर आएंगे। सीएम मोहन यादव द्वारा पहले विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रोड शो करेंगे उसके उपरांत वह शहर के दशहरा मैदान में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव का दोपहर लगभग 2:30 बजे हवाई पट्टी में उनका आगमन होगा। उसके बाद 3:15 तक हवाई पट्टी से चन्दनगाव से गुजरते हुए ई.एल.सी तक रोड शो करेंगे। वही ई.एल.सी स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दशहरा मैदान में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं हितग्राहियों को हित लाभ वितरण कर आमसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके उपरांत सीएम यादव शाम 5 बजे भोपाल के रवाना होंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में सियासी उठापटक के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार छिंदवाड़ा दौरे पर आएंगे। सीएम मोहन यादव द्वारा पहले विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रोड शो करेंगे उसके उपरांत वह शहर के दशहरा मैदान में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।