MP news: प्रदेशभर में प्रकाश पर्व का भक्तिभाव, वीडी शर्मा ने गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था
गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर प्रदेशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेका.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक व संत श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका एवं लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जुगल किशोर शर्मा सहित सिख समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर प्रदेशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेका.