Indore में होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन, 32 देशों में रहने वाले लोग अपने शहर आएंगे
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जहां इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, जहां आगामी 17 दिसंबर को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 32 देशों से इंदौरी अपने देश आएंगे.
इंदौर से दूसरे देश पहुंचकर अपनी सफलता का झंडा गाढ़ चुके प्रवासी भारतीय मेहमान एक बार फिर इंदौर आएंगे, जहां वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 17 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है, जिसे लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए विभिन्न कार्यक्रम इस दौरान आयोजित होंगे, जिनमें प्रवासी भारतीयों को अपनी संस्कृति से परिचय कराया जाएगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जहां इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, जहां आगामी 17 दिसंबर को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 32 देशों से इंदौरी अपने देश आएंगे.