MP दौरे पर प्रियंका गांधी, मालवा-निमाड़ से करेंगी चुनावी आगाज
मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अब कांग्रेस मालवा और निमाड़ में किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है, और यहीं कारण है कि अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के मोहनखेड़ा पहुंचेगी, जहां वो मेला मैदान में एक आमसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारीयों को अंतिम रूप दे दिया है.
कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार के मोहनखेड़ा से मालवा और निमाड़ की 66 विधानसभा सीटों पर चुनावी बिगुल फूंकते हुई नजर आएगी, जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांधी परिवार का इस मध्य प्रदेश की धरती से बहुत पुराना नाता है क्योंकि यहां पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.
बहरहाल, अब देखना होगा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मालवा निमाड़ मिशन का आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितना फायदा मिल पाता है.