MP में दिखेगा राहुल गांधी का दम, कहीं रोड शो तो कहीं करेंगे जनसभा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं, जहां अब जल्द ही तैयारियां पूरी हो जाएंगी. इधर, न्याय यात्रा को लेकर पार्टी ने नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियों सौंपी है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा मुरैना से शुरू होगी जो रतलाम तक जाएगी.
मुरैना से न्याय यात्रा 2 मार्च को शुरू होगी, जहां मुरैना में आमसभा होगी, वहीं इसके बाद ग्वालियर में रोड़ शो होगा. 3 मार्च को दोपहर भोजन के बाद ग्वालियर से यात्रा शिवपुरी पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी अपनी टीम के साथ रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं इसके बाद 4 मार्च को यात्रा गुना पहुंचेगी, जहां रोड शो होगा. वहीं इसके बाद इसी दिन राजगढ़ में नुक्कड सभा होगी. 5 मार्च को यात्रा शाजापुर और उज्जैन में रहेगी. वहीं 6 मार्च को यात्रा बदनावर और रतलाम पहुंचेगी, जहां रतलाम में राहुल गांधी आदिवासियों की बैठक में शामिल होंगे. राहुल गांधी की यात्रा के बहाने कांग्रेस चंबल और मालवा-निमाड़ संभाग में अपना दम दिखाने की पूरी कोशिश करेगी.