MP दौरे पर आएंगे PM MODI, करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात देंगे
लोकसभा चुनाव अब नजदीक है, जहां इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के अलग-अलग हिस्से को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर मुख्य कार्यक्रम होगा। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के साथ 500 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बैठक की, जिसमें सभी मंत्री वर्चुअली जुड़े।
प्रधानमंत्री लोक कल्याण से जुड़े कई निर्माण कार्यों की शिलान्यास और लोकार्पण के साथ मध्य प्रदेश की साइबर तहसीलों का भी लोकार्पण करेंगे.’मुख्यमंत्री ने पीएम के कार्यक्रमों की तैयारी के लिए अफसर को निर्देश दिए और मंत्रियों से कार्यक्रम के संबंध में सुझाव का आदान-प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी साइबर तहसीलों का भी लोकार्पण करेंगे, इन कार्यक्रमों के लिए जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव अब नजदीक है, जहां इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के अलग-अलग हिस्से को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।