MP: बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता, भैंरूदा में मूंग की फसल हुई नष्ट

भैरुंदा क्षेत्र में बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर उभरी है। जहां तेज हवा के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। मौसम की मार का कहर भैरुंदा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों पड़ा, जिससे किसानों की मूंग की फसल प्रभावित हो गई, जिसको लेकर किसानों ने भैरुंदा तहसील कार्यालय पहुंचकर सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है।
इन दिनों प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जहां भैरूंदा में बीती रात्रि को ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से विद्युत लाइन एवं मूंग की फसल पर काफी असर पड़ा। भैरुंदा क्षेत्र के ग्राम मंझली, खडग़ांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं बारिश से मूंग की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिसको लेकर किसानों ने अब जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर उचित मुआवजा की मांग की है।
बहरहाल, अब देखना होगा कि किसानों को परेशानी के बाद जिला प्रशासन और सरकार क्या कदम उठती है। और किसानों को कब तक राहत राशि देने का काम करती है।