Bhojshala के लिए PM MODI ने कही बड़ी बात, दिया साफ संदेश
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी मिशन मालवा-निमाड़ पर आए, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने धार पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही धार की भोजशाला का जिक्र किया, वैसे ही लोगों ने जोरदार नारे लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया. वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने धार की भोजशाला के लिए बड़ी बात कही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए जैसे ही धार की भोजशाला का जिक्र किया, वैसे ही चारों तरफ से लोगों की आवाज आने लगी. वहीं इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, धार की भोजशाला, बाग गुफाएं, मांडू का जहाज महल ऐसी जगह पर भाजपा सरकार सुविधाओं का विस्तार कर रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी मिशन मालवा-निमाड़ पर आए, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने धार पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया.