एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal के मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाने की कोशिश, मूर्तियों को पहनाए गर्म कपड़े

मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि, शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भगवान को कंबल उड़ाए गए हैं। प्रतिदिन शाम होते ही भगवान को ठंड से बचाव के लिए कंबल उड़ाए जाते हैं क्योंकि जिस प्रकार भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो भगवान में प्राण समाहित रहते हैं तभी वह समस्त मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं भगवान को भूख भी लगती है प्यास भी लगती है ठंड भी लगती है गर्मी भी लगती है मंदिर में गर्मी के उपाय के लिए ऐसी भी लगा हुआ है कंबल भी भक्तों ने भगवान के लिए समर्पित किए हैं। ऐसी भी भक्त ने भगवान के लिए समर्पित किया है।