MP में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, इन दिन तक बरसेंगे बदरा
मालवा-निमाड़ अंचल में लगातार बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है। इस बीच का इंदौर में सितंबर के शुरुआती 15 दिनों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं एक बार फिर से नया सिस्टम तैयार हो जाने के बाद इंदौर में बारिश का सिलसिला देखने मिलेगा।
13 सितंबर को एक्टिव हुआ सिस्टम 18 सितंबर तक बारिश कराएगा, जिससे आपके नदी, तालाब, कुएं, नलकूप सभी पूर्ण रूप से भर जाएंगे। वहीं इसके बाद एक सिस्टम 18-19 सितंबर को बनने के आसार हैं, यह 21 से 28 सितंबर तक बारिश देगा, परंतु अभी इस सिस्टम का रूट तय नहीं है। यह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात की तरफ जाएगा तो मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश देगा। कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी पर मानसून एक बार फिर मेहरबान नजर आ रहा है, जहां मालवा-निमाड़ अंचल में भी लगातार बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है।