Indore में राजा मंधवानी ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, ऐसा रहा सियासी सफर
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर से राजा मंधवानी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. मंधवानी विधानसभा 4 से कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में नजर आए थे. वहीं अब मंधवानी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. चलिए आपको बताते हैं कैसा रहा राजा मंधवानी का अब तक का सियासी सफर.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले राजा मंधवानी सिंधी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं, इतना ही नहीं मंधवानी जैकब आबाद पंचायत के अध्यक्ष भी हैं. मंधवानी को हाल ही में भारत की नागरिकता मिली थी. वहीं इससे पहले वे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम भी कर चुके हैं. मंधवानी का नाम उस वक्त चर्चा में आया था, जब मंधवानी को कांग्रेस ने विधानसभा 4 से प्रत्याशी बनाया था. वहीं विधानसभा चुनाव में मंधवानी को हार का सामने करना पड़ा था.
बहरहाल, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगे सियासी झटके आने वाले दिनों में अपना कितना असर दिखाते हैं, ये आने वाला वक्त बताएगा.