Indore: अक्षय बम ने बताया कांग्रेस छोड़ने का कारण, BJP के लिए कही ये बात

इंदौर में दिन भरे चले सियासी घटनाक्रम के बीच अक्षय कांति बम, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजर आए, जहां विजयवर्गीय प्रेस वार्ता में बम को अपने साथ लेकर पहुंचे। बीजेपी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अक्षय बम के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम नेता नजर आ रहे थे।
प्रेस वार्ता में अक्षय कांति बम ने कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने के कारण बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। बम ने कहा कि, राष्ट्रहित की जागृति के लिए, देश प्रेम के संभाव के लिए, हमारे सनातन धर्म के पूरे विश्व में प्रचार के लिए, एक संपूर्ण और श्रेष्ठ भारत के लिए, हर वर्ग के विकास के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए, जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी, मोहन यादव जी, जगदीश देवड़ा जी, कैलाश विजयवर्गीय जी, इन सभी के विजन के लिए, इन सभी के परिश्रम के लिए, मैंने मंजिल की ओर चलना जरूर शुरू किया था। बस थोड़ा रास्ता बदला है, जिस रास्ते पर राष्ट्रभक्ति के लोग हैं, जिस रास्ते पर संघ के लोग हैं, जिस रास्ते पर दलित लोग हैं, जिस रास्ते पर पिछड़े लोग हैं, जिस रास्ते पर जैनी लोग हैं, बस उन सबके साथ चलना शुरू किया है, और मंजिल की ओर अग्रसर हैं।