एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का अलग अंदाज, युवाओं के साथ खेला क्रिकेट मैच
राजधानी भोपाल में एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का अलग अंदाज देखने मिला है, जहां शुक्ल ने क्रिकेट स्पर्धा में बल्ला थामा और शानदार शॉट लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के बारह भेजा है.
क्रिकेट स्पर्धा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने हाथ में बल्ला थाम शानदार शॉट लगाए हैं, जहां शुक्ल के शॉट देख उनके समर्थकों ने खूब तालियां बजाई. इस दौरान शुक्ल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का अलग अंदाज देखने मिला है, जहां शुक्ल ने क्रिकेट स्पर्धा में बल्ला थामा और शानदार शॉट लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के बारह भेजा है.