Raksha bandhan 2023: मंत्री विश्वास सारंग ने बहनों को दी बधाई, कही ये बात
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बहनों को राखी की शुभकामनाएं दी। बीसीएलएल की बस में यात्रा कर रही महिलाओं को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी। बीसीएलएल की बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। पिछले 2 वर्षों से हर रक्षाबंधन पर महिलाओं को दी जाती है निःशुल्क यात्रा की सुविधा। मंत्री सारंग ने कहा की, राखी के पर्व पर निःशुल्क यात्रा से बहनों का सफर आसान हुआ।
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जहां सावन माह में आने वाले इस त्यौहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जहां भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को लेकर तैयारियां का सिलसिला भी जारी है, जहां प्रदेश की राजधानी भोपाल में राखी के बाजार सज चुके हैं, तो वहीं रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल- पहल भी देखने मिल रही है।